रायपुर। रेलवे पुलिस (GRP) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 36 घंटे के भीतर ITBP जवान के बैग चोरी के मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे ITBP जवान का बैग बिलासपुर के पास चलती ट्रेन से चोरी हो गया था। बैग में 2 पिस्टल, 20 से अधिक जिंदा कारतूस और 10 हजार रुपये नकद मौजूद थे।

चोरी की शिकायत पर बिलासपुर GRP थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी रंजीत मरकाम को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बैग में रखे 10 हजार रुपये में से 9,300 रुपये खर्च कर दिए थे। शेष 700 रुपये, पिस्टल और कारतूस पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
रायपुर रेलवे पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि चलती ट्रेन से हुई इस बड़ी चोरी का खुलासा कम समय में किया गया है।

Author: Deepak Mittal
