क्या Don 3 में Kriti Sanon की एंट्री कंफर्म? ‘धुरंधर’ एक्टर को बर्थडे विश करते हुए एक्ट्रेस ने दिया हिंट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Kriti Sanon In Don 3: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं। बीते दिन उन्होंने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो शेयर किया था, जिसने आते ही इंटरनेट पर तूफान ला दिया है।

फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस टीजर की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस कृति सेनन भी खुद को ‘धुरंधर’ की तारीफ करने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने रणवीर सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए ‘धुरंधर’ के टीजर की तारीफ की। हालांकि पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया जिसने उनकी डॉन 3 में एंट्री रूमर्स को हवा दे दी है।

कृति सेनन ने रणवीर सिंह को दी जन्मदिन की बधाई

एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए रणवीर सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने एक्टर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई हो @ranveersingh! आपकी एनर्जी, आपकी कड़ी मेहनत, आपका क्रेजी टैलेंट और आप जो प्यार फैलाते हैं, वह मुझे हमेशा इंस्पायर करता है। शाइन करते रहो रॉकस्टार! धुरंधर लुक फायर है। PS जल्द ही आपके साथ काम करने के लिए बेकरार हूं।

क्या डॉन 3 में एंट्री कर दी कंफर्म?

जैसे ही कृति सेनन का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसने डॉन 3 में उनके होने की खबरों को हवा दे दिया है। PS को देखने के बाद फैंस के बीच में हलचल मच गई है, जो नॉर्मली सहयोग की ओर इशारा करता है। सबसे ज्यादा पॉसिबिलिटी डॉन 3 की है। गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ के अलावा रणवीर सिंह डॉन 3 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी हैं। वहीं सेकंड लीड के तौर पर कृति सेनन का नाम सामने आ रहा है।

धनुष के साथ फिल्म को लेकर बिजी हैं एक्ट्रेस

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, कृति सेनन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने जूम के साथ बातचीत में बताया है कि एक्ट्रेस का नेक्स्ट शेड्यूल काफी बिजी है। वह तेरे इश्क में साउथ एक्टर धनुष के साथ काम कर रही हैं। इसके बाद वह फरहान अख्तर की डॉन 3 पर काम शुरू कर सकती हैं। हालांकि कृति डॉन 3 में हैं इस पर आधिकारिक पुष्टि उन्होंने नहीं की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment