IPL 2026: RCB ने मिनी नीलामी से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बेंगलुरु। आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी से पहले गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं और 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है। यह कदम टीम को नए सत्र के लिए संतुलित और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

रिलीज़ किए गए प्रमुख खिलाड़ी:

  • लियाम लिविंगस्टन (इंग्लैंड) – ₹8.75 लाख

  • लुंगी एनगिडी (दक्षिण अफ्रीका) – ₹1 करोड़

  • ब्लेसिंग मुज़राबानी (ज़िम्बाब्वे) – ₹75 लाख

  • स्वास्तिक चिकारा – ₹30 लाख

  • मयंक अग्रवाल – ₹1 करोड़

  • टिम सीफ़र्ट – ₹2 करोड़

  • मनोज भांडा – ₹30 लाख

  • मोहित राठी – ₹30 लाख

बीते संस्करण में रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतकर 18 साल का सूखा खत्म किया था। टीम ने अब मिनी-नीलामी से पहले अपनी रणनीति के तहत कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ कर नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी है।

टीम की इस पहल से आईपीएल 2026 में RCB के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, और फैन्स को उम्मीद है कि टीम नई रणनीति के साथ और भी दमदार खेल दिखाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment