कारली में एमसीपी लगाकर की गई सघन वाहन जांच..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

42 वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्रवाई, ₹28,500 का समन शुल्क वसूला गया

ब्यूरो चीफ: डी. पी. मिश्रा, बस्तर संभाग  नवभारत टाइम्स 24×7

दंतेवाड़ा जिले के कारली क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि और यातायात नियमों की अनदेखी को देखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 42 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और कुल ₹28,500 का समन शुल्क वसूला गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. के. बर्मन तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात नसर उल्लाह सिद्दीकी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू द्वारा की गई।

अभियान के तहत चेकिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई, जिसमें:

अवैध रूप से एलईडी लाइट लगाने पर – 8 वाहन

बिना सीट बेल्ट के – 4 वाहन

बिना हेलमेट – 20 वाहन

बिना ड्राइविंग लाइसेंस – 4 वाहन

दोपहिया वाहन में तीन सवारी – 6 वाहन
इन सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 42 चालकों से ₹28,500 का समन शुल्क वसूला गया और भारी मात्रा में अवैध एलईडी लाइटें भी जब्त की गईं।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से लगातार चलाया जा रहा है। लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिदिन विभिन्न माध्यमों से समझाइश दी जा रही है।

इस दौरान वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन न चलाने, मालवाहक वाहनों में सवारी न ढोने, ओवर स्पीड से बचने, नाबालिगों को वाहन न सौंपने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी गई और अनुपालन के लिए प्रेरित किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment