पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने किया सूरजपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal



थाना विश्रामपुर में लापरवाही पाए जाने पर जताई नाराजगी, दी सख्त चेतावनी

सूरजपुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने 26 व 27 जून को सूरजपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने रक्षित केन्द्र में परेड की सलामी ली और टोलीवार परेड का निरीक्षण किया। उत्कृष्ट टर्नआउट व प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। डॉग स्क्वॉड की जांच कर डॉग मास्टर को उचित खानपान और उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

वाहन शाखा निरीक्षण के दौरान चालक आरक्षकों को ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया। शासकीय वाहनों की स्थिति, दस्तावेज, लॉक बुक का गहन परीक्षण कर समय-समय पर सर्विसिंग, रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने जैसे निर्देश दिए गए।

रक्षित केन्द्र स्थित आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा व मैग्जीन रूम का भी निरीक्षण किया गया। हथियारों की नियमित सफाई और सामग्रियों के वितरण की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।

दरबार में कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं, फिटनेस पर जोर
रक्षित केंद्र में आयोजित पुलिस दरबार में पुलिसकर्मियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी गईं और आवश्यक निराकरण के निर्देश दिए गए। आईजी ने सभी से संवेदनशीलता और जिम्मेदारी से कार्य करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे और नागरिकों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने जवानों को फिटनेस और फिजिकल एक्टिविटी पर विशेष ध्यान देने को कहा।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
आईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने पुलिस लाइन में फलदार वृक्ष का पौधारोपण किया। उन्होंने अधिकाधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने के निर्देश दिए।

राजपत्रित अधिकारियों की बैठक में दिए स्पष्ट निर्देश
आईजी ने पुलिस लाइन में थाना प्रभारियों व अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि नागरिकों की सेवा, सुरक्षा और उनकी शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। निर्दोषों पर कार्रवाई न हो, अवैध गतिविधियों पर कठोरता से रोक लगे और साइबर अपराधों से निपटने के लिए तकनीकी दक्षता बढ़ाई जाए। जिले की पुलिस टीमवर्क की सराहना करते हुए आगे और बेहतर काम करने की बात कही।

थाना विश्रामपुर व सीएसपी कार्यालय का निरीक्षण, लापरवाही पर फटकार
आईजी ने थाना विश्रामपुर और नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। थाना में लंबित प्रकरणों और निष्क्रिय विवेचना पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और शीघ्र निराकरण के सख्त निर्देश दिए। सीएसपी कार्यालय में दस्तावेजों के परीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment