कपड़े गंदे होने पर मासूम की हत्या, बेरहम पिता और सौतेली मां हिरासत में

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गाजियाबाद: जिले के वेवसिटी थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कपड़े गंदे होने की मामूली बात पर 6 वर्षीय मासूम बच्ची शिफा की उसके ही पिता और सौतेली मां ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। बच्ची का शव घर में मिला, जिसके शरीर पर गंभीर चोटों के कई गहरे निशान पाए गए। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

मामला वेवसिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डासना के मोहल्ला बाजीगिरान का है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए सीएससी अस्पताल डासना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्ची के साथ निर्ममता से मारपीट की गई थी।

पुलिस के अनुसार, घटना 12 जनवरी की है। बताया गया कि शिफा खेलने के लिए बाहर गई थी, जहां नाली में गिरने से उसके कपड़े गंदे हो गए। इसी बात को लेकर सौतेली मां निशा परवीन ने पहले बच्ची के साथ मारपीट की और फिर उसकी शिकायत पिता अकरम से की। आरोप है कि इसके बाद पिता ने भी डंडे से बच्ची की पिटाई की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, अकरम डासना के मोहल्ला बाजीगिरान का निवासी है और पैंठ बाजारों में जूते-चप्पल की दुकान लगाता है। उसकी पहली शादी वर्ष 2017 में मुरादनगर के नेकपुर गांव निवासी गुलजार से हुई थी, जिनकी 2023 में बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इसके बाद अकरम ने किठौर (मेरठ) निवासी निशा परवीन से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से अकरम के तीन बच्चे फिजा, शिफा और आहिल हैं।

पड़ोसियों और रिश्तेदारों के अनुसार, आरोपी दंपती तीनों बच्चों के साथ अक्सर मारपीट और शोषण करते थे। सोमवार को दोनों ने मिलकर शिफा की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि पति-पत्नी बच्ची के शव को गुपचुप तरीके से दफनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन रिश्तेदार महबूब ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त वेवसिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि डासना में एक मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता और सौतेली मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment