जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर
बिलासपुर छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को सतर्क करने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है। निजामुद्दीन से रायपुर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री के बैग से करीब 9 लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी हो गए। यह वारदात नागपुर से गोंदिया के बीच हुई, जब महिला सो रही थी। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर फिर एक बार गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
कैसे हुई चोरी?
पीड़िता अनामिका वर्मा अपने पति श्याम वर्मा के साथ 16 अगस्त को ट्रेन नंबर 12808 में सफर कर रही थीं। वे कोच नंबर S-3 की बर्थ 21 पर थीं। उन्होंने अपना कीमती सामान ब्राउन कलर के लैडिज बैग में रखा था, जिसे सीट के नीचे रखकर सो गईं। ट्रेन जब नागपुर स्टेशन पर रुकी और दोबारा रवाना हुई, उसी दौरान चोरी की आशंका जताई जा रही है।
गोंदिया पहुंचने से पहले जब महिला की नींद खुली, तो बैग गायब मिला। आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ पर भी किसी ने कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी। पुलिस का अनुमान है कि वारदात नागपुर से गोंदिया के बीच हुई।
बैग में क्या था? लाखों का नुकसान
अनामिका वर्मा ने बताया कि बैग में कुल करीब 9 लाख रुपये के आभूषण थे, जिसमें शामिल हैं:
75.180 ग्राम के सोने का नेकलेस
45.345 ग्राम की सोने की कड़ा
10 ग्राम की मंगलसूत्र
इस घटना से महिला मानसिक रूप से काफी आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
रायपुर जीआरपी में शिकायत दर्ज की गई है। चूंकि घटना नागपुर-गोंदिया रूट की है, इसलिए केस को गोंदिया जीआरपी के पास स्थानांतरित किया गया है। रेलवे पुलिस अब CCTV फुटेज खंगाल रही है और यात्रियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही यात्रियों से भी आग्रह किया गया है कि अगर किसी ने कुछ संदिग्ध देखा हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
रेल यात्रा में रहें सतर्क – सुरक्षा के लिए सुझाव
यह घटना बताती है कि यात्रा के दौरान सिर्फ टिकट नहीं, सुरक्षा भी आपकी जिम्मेदारी है। यात्रियों को यह सावधानियां बरतनी चाहिए:
बैग को हमेशा अपने सामने या लॉक करने योग्य जगह पर रखें।
रात में सोते समय कीमती सामान को नजर में रखें।
ट्रेन के स्टॉपेज पर विशेष ध्यान दें।
किसी भी अज्ञात या असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत रेल पुलिस को दें।
रेल प्रशासन ने भी यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।










Author: Deepak Mittal
