नई दिल्ली: भारत ने बांग्लादेश में मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए वहां तैनात भारतीय अधिकारियों के परिवारों को स्वदेश वापस बुलाने का निर्णय लिया है। यह फैसला बांग्लादेश में प्रस्तावित संसदीय चुनाव से कुछ सप्ताह पहले लिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा स्थिति के मद्देनज़र एहतियातन हाई कमीशन और अन्य भारतीय मिशनों में कार्यरत अधिकारियों के परिवारों को भारत लौटने की सलाह दी गई है। हालांकि, भारत का बांग्लादेश स्थित हाई कमीशन और सभी दूतावास पहले की तरह खुले रहेंगे और अपने कार्यों का संचालन जारी रखेंगे।
सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह कदम पूरी तरह सतर्कता के तहत उठाया गया है और भारत सरकार बांग्लादेश में हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146359
Total views : 8161292