रायपुर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई। शुक्रवार सुबह से ही शहर के गली-मोहल्लों, सरकारी दफ्तरों, शैक्षणिक संस्थानों, सोसायटियों और उद्यानों में तिरंगा फहराया गया। हर ओर देशभक्ति के गीत गूंजते रहे और लोगों में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
पॉवर कंपनी में ई-ऑफिस सिस्टम लागू करने की घोषणा
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के मुख्यालय डंगनिया परिसर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने ध्वजारोहण कर सुरक्षा बलों की परेड की सलामी ली। अपने संबोधन में उन्होंने ई-ऑफिस सिस्टम लागू करने की घोषणा की, जिसके तहत अब सभी फाइलों का अनुमोदन ऑनलाइन किया जा सकेगा। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार, निदेशक राजेश कुमार शुक्ला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन उमेश कुमार मिश्र ने किया।
राजभवन में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, ‘छत्तीसगढ़ मंडपम’ की घोषणा
राजभवन में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने कर्मचारियों व उनके परिवारजनों से मुलाकात की और बच्चों को टॉफी-मिठाई बांटी। कार्यक्रम के दौरान दरबार हॉल का नाम बदलकर ‘छत्तीसगढ़ मंडपम’ किए जाने की घोषणा भी की गई। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्रीगण और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शहर में जगह-जगह आयोजनों से बना उत्सव का माहौल
रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भी स्वतंत्रता दिवस पर कई आयोजन हुए:
-
अपना गार्डन ग्रुप, बूढ़ातालाब: झंडावंदन और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पार्षद मुरली शर्मा थे। कारगिल युद्ध के वीर सैनिक विपिन कुमार द्विवेदी का विशेष रूप से सम्मान किया गया।
-
शुक्ल भवन, बूढ़ापारा: छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद कार्यालय में पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल ने ध्वजारोहण किया।
-
सन्मति नगर, फाफाडीह: खंडेलवाल दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में झंडावंदन किया गया। नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर मुख्य अतिथि रहे।
-
सरयूपारीण ब्राह्मण सभा, छत्तीसगढ़ भवन: समाज के सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
जन-जन में दिखा देशभक्ति का जज़्बा
पूरे शहर में देशभक्ति की लहर दौड़ती नजर आई। हर चौराहा, स्कूल, पार्क और मोहल्ला देशभक्ति के नारों और तिरंगे से सजा रहा। बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में गजब का उत्साह देखा गया।

Author: Deepak Mittal
