IND vs AUS: भारत की बढ़ी टेंशन, चोटिल होकर मैदान से बाहर गया ये खिलाड़ी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन पहले सेशन तक टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली।

तेज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। वहीं पहले सेशन के दौरान टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज थोड़े मुश्किल में दिखे। जिसके चलते उनको मैदान स बाहर जाना पड़ा।

सिराज की चोट ने बढ़ाई टेंशन

पहले सेशन में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की थी। हालांकि इस दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के चलते सिराज को थोड़ी मुश्किल में देखा गया। जिसके बाद सिराज को देखने के लिए फीजियो मैदान के अंदर आए, लेकिन दिक्कत ज्यादा होने के चलते सिराज को फीजियो के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा। सिराज के बाएं पैर की मांसपेशियों में थोड़ा खिंचाव देखने को मिला, जिसके चलते वे सही से चल नहीं पा रहे थे। सिराज की चोट ने अब टीम इंडिया की टेंशन को काफी हद तक बढ़ा दिया है।

फैंस को सिराज की वापसी की उम्मीद

दूसरे दिन पहले सेशन के दौरान मोहम्मद सिराज ने 10.2 ओवर गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 28 रन खर्च किए थे। जिसमें सिराज ने 4 मेडन ओवर डाले थे। हालांकि सिराज को कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन गेंदबाजी उन्होंने अच्छी की। अब फैंस चाहेंगे कि सिराज को कोई गंभीर चोट न लगी हो और वे जल्द फिट होकर मैदान पर वापसी करे।

बात अगर पहले सेशन के खेल की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 104 रन बनाए थे। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट और नीतीश कुमार रेड्डी ने एक विकेट हासिल किया था। इसके अलावा सिराज और आकाश दीप को कोई विकेट नहीं मिला।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *