रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कुछ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले – खतरे की घंटी:
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा, गरज-चमक, और मध्यम बारिश की संभावना है:
-
महासमुंद
-
बलौदा बाजार
-
जांजगीर-चांपा
-
रायगढ़
-
कोरबा
-
जशपुर
-
सरगुजा
लोगों को सलाह दी गई है कि वे अप्राकृतिक पेड़ों, बिजली के खंभों, खुले मैदानों से दूर रहें और घर के अंदर ही सुरक्षित रहें।
येलो अलर्ट वाले जिले – सतर्क रहें:
इन जिलों में हल्की बारिश और सामान्य हवाओं की चेतावनी दी गई है:
-
बीजापुर
-
बस्तर
-
नारायणपुर
-
कोंडागांव
-
कांकेर
-
धमतरी
-
बालोद
-
राजनांदगांव
-
गरियाबंद
-
रायपुर
-
दुर्ग
-
बेमेतरा
-
मुंगेली
-
सूरजपुर
-
बलरामपुर
इन क्षेत्रों में किसानों और दैनिक कार्य करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग की अपील:
मौसम विभाग ने लोगों को बेवजह यात्रा से बचने, फ्लैश फ्लड या स्लिपरी रोड्स को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Author: Deepak Mittal
