रायपुर, 29 जुलाई 2025 – भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ ने देश को चौंका दिया है। जो राज्य कभी पिछड़े इलाकों की पहचान रखता था, वही आज स्वच्छता के मानचित्र पर सबसे ऊपर चमक रहा है।
169 में से 115 शहरों ने अपनी रैंकिंग सुधारी, और 25 शहरों ने देश के टॉप-100 में जगह बनाई, जो कि बीते साल के मुकाबले एक बड़ा उछाल है (पिछली बार सिर्फ 16 शहर थे)। यह साबित करता है कि छत्तीसगढ़ में केवल सफाई नहीं, बल्कि सफाई की एक शहरी क्रांति चल रही है।
सबसे बड़ी उपलब्धि रही राजधानी रायपुर की – जिसने गारबेज-फ्री सिटी रेटिंग में सेवन स्टार हासिल कर लिया है। यानि अब रायपुर देश के सबसे साफ शहरों की सूची में टॉप-5 में है। इसके अलावा बिलासपुर, कोरबा और भिलाई नगर जैसे शहर अब वाटर प्लस कैटेगरी में आ गए हैं।
62 शहरों ने गारबेज-फ्री स्टार रेटिंग में खुद को ऊपर उठाया, और अब 114 नगरीय निकाय सिंगल, थ्री या फाइव स्टार क्लब में शामिल हो गए हैं – जो पहले सिर्फ 71 थे। कई शहरों की रैंकिंग में तो सैंकड़ों अंकों का सुधार देखा गया:
-
सिमगा: 649 से 95
-
जशपुर: 637 से 91
-
राजपुर: 630 से 63
-
भिलाई नगर: 267 से 22
-
और रायपुर: 12 से सीधा 4वें नंबर पर!
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इस सफलता का श्रेय जनता, नगरीय निकायों और “फील्ड में काम कर रहे अमले” को दिया है। सरकार ने 7400 करोड़ रुपये स्वच्छता और नगरीय विकास के लिए आवंटित किए थे – और अब उसका असर जमीन पर दिखने लगा है।
