ऐसे में कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य,मोमबत्ती के सहारे हो रही पढ़ाई..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान 6263448923

भोपालपटनम  : तारलागुड़ा आवासीय पोटा केबिनो में  बिजली के गुल होते ही आश्रम शालाओं मे घनघोर अंधेरा छा जाता हैं समग्र शिक्षा रेजिडेंशियल कन्या पोटाकेबिन तारलागुडा मे कई महीनों से सोलर पैनल ख़राब पड़े हुए हैं। जिसकी वज़ह से बिजली के चले जाने से पोटाकेबिन के सैकड़ो बच्चे अंधरे मे रात गुजार रहे हैं। देखा जाए तो इस इलाके मे बिजली कि समस्या काफ़ी अधिक हैं और ग्रामीण स्तरों मे स्तिथि और भी ख़राब हैं।

रोजाना घंटो बिजली कट जाती हैं और शाम के समय बिजली गई तो पूरी रात नहीं आती दूसरे दिन भी कब आए इसका भरोसा नहीं रहता हैं। आश्रम शालाओं मे बच्चो के लिए सर्व सुविधा युक्त बनाने सरकार प्रयासरथ हैं लेकिन ज़मीन स्तर पर अमली जामा नहीं लग पता इसका सीधा कारण हैं कि संभंधित अधिकारियो का समय समय पर आश्रम शालाओं का निरीक्षण नहीं करते हैं।

इन दिनों पोटाकेबिनो मे अंधेरा छाया हुआ हैं वह लगे सोलर पैनल ख़राब हो चुके हैं इसे बनवाने कि जहमत कोई नही उठा रहा है। इधर देखे तो जिले मे पोटाकेबिन और आश्रम शालाओं कि स्तिथि ठीक नहीं हैं ।

अव्यवस्थाओं  का अम्बर लगा हुआ हैं कही गन्दगी पसरी हुई हैं तो कही पानी कि समस्या हैं, स्कूल आश्रम जर्ज़र कि हालत मे हैं पोटाकेबिन बम्बू स्ट्रक्चर ख़राब हो चुके हैं ऐसी ख़राब स्तिथि मे बच्चो को रखकर पढ़ाया जा रहा लेकिन इसकी सुध लेने का प्रयास अब तक नहीं हो पाया हैं।

मोमबत्ती के सहारे बच्चो कि हो रही पढ़ाई।

लाइट के गुल होते ही रात को पोटाकेबिन बालक व कन्या के बच्चे मोमबत्ती के सहारे पढ़ाई कर रहे हैं आश्रमो के कमरों मे मोमबत्तीय लाइन से लगाई जाती हैं मोमबत्ती के पास पैठकर होमवर्क का अध्यन करते हैं। अंदरूनी गावों मे लाइट कि स्थिति को देखकर प्रशासन नें सोलर पैनल कि व्यवस्था कि हैं ।

लेकिन वह कुछ समय चलने के बाद ख़राब हो गए हैं। सोलर लाइट को समय समय पर मेंटेनेंस नहीं किया गया सोलर लाइट के चालू हालत के वक्त लाइट जाने पर भी कोई फर्क नहीं पढता था लाइट के जाते ही सोलर अपना काम करना शुरू कर देता था अब सब सिस्टम ठप पड़ा हुआ हैं।

सांप बिछु का लगा रहता है डर।

तारलागुडा पोटाकेबिन के आस-पास जंगलों से घिरा होने कि वज़ह से जहरीले शाप बिच्छू का डर बना हुआ रहता हैं कई बार आश्रमो मे साप बिच्छू घुस जाते हैं बरसात के मौसम मे अधिक खतरा होता हैं और लाइट भी इन्ही दिनों मे ज्यादा बार-बार चले जाता हैं ऐसी हालत मे बच्चे अँधेरे मे रात गुजार रहे हैं।

कई महीनों से सोलर पैनल खराब पड़े है।

जानकारी के मुताबिक तारलागुडा कन्या पोटाकेबिन  मे लगा हुआ सोलर पैनल कई महीनों से ख़राब पड़ा हुआ हैं। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं अधिकारियो को इसकी जानकारी नहीं हैं ऐसा भी नहीं हैं उन्हें इस बारे मे सब पता हैं लेकिन इनका बच्चो के प्रति कोई मोह नजर नहीं आता बच्चे अंधरे मे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।

डीएमसी एमवी राव ने बताया कि मैं अभी एक माह पहले चार्ज लिया हु। उसके बाद तारलागुड़ा व अन्य पोटाकेबिनो का लगतार दौरा कर रहा हु, मेरे जनाकारी में बात आई है मैने कलेक्टर महोदय के संज्ञान में लाया हूं। उन्होंने तत्काल क्रेडा विभाग को सुधार करने के निर्देश दिए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment