सारण में पुलिसकर्मी और आर्केस्ट्रा संचालक का ऑडियो वायरल, पैसों के लेन-देन की कर रहे थे बात….अब SP ने की ये बड़ी कार्रवाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में डायल 112 पुलिस टीम के चालक सैप जवान अभिषेक कुमार सिंह एक आर्केस्ट्रा संचालक राहुल कुमार से पैसों के लेन-देन एवं मामले को रफा-दफा करने के मामले में दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक को एक ऑडियो क्लीप प्राप्त हुआ, जिसमें डायल 112 का चालक अभिषेक कुमार सिंह एक आर्केस्ट्रा संचालक राहुल कुमार से पैसों के लेन-देन एवं मामले को रफा-दफा करने की बात कही जा रही है। उक्त ऑडियो के सत्यापन के लिये तरैया थाना पुलिस टीम द्वारा आर्केस्ट्रा संचालक के घर पर जाकर जांच किया गया एवं आस-पास के आसूचना संकलन में यह बात प्रकाश में आई कि राहुल कुमार के द्वारा नर्तकी के साथ पैसे को लेकर मारपीट की गई। इस मारपीट को लेकर डायल-112 को बुलाया गया, जिसमें चालक के द्वारा मामला को रफा-दफा करने के लिए राहुल कुमार से लेन-देन की बात की गयी है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले की सत्यता प्रमाणित होने पर दोनों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment