कोंडागांव में प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोंडागांव जिले के उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आलमेर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां संतलाल और कांति नामक प्रेमी युगल ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

ग्रामीणों ने शव पेड़ पर लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर उरंदाबेड़ा पुलिस और तहसीलदार की टीम पहुंची। शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए फरसगांव अस्पताल भेजा गया।

प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। दोनों ने एक ही साड़ी से पेड़ की शाखा पर फांसी लगाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

गांव में इस दर्दनाक घटना से मातम फैल गया है और परिजन गहरे शोक में हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment