दल्लीराजहरा वार्ड 13 में अवैध खटाल से वार्डवासियों का जीना दुश्वार – नियमों की उड़ रही धज्जियां, कार्रवाई की मांग तेज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा। शहर के वार्ड क्रमांक 13 के आवासीय क्षेत्र में संचालित अवैध खटाल को लेकर वार्डवासियों का आक्रोश चरम पर है।


गली-मोहल्लों में फैली बदबू, गंदगी और मवेशियों की खुली आवाजाही से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आलम यह है कि घरों के सामने मच्छर-मक्खियों का अंबार लग रहा है और छोटे-बुजुर्ग लगातार बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

नियमों का खुला उल्लंघन

नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 223 और 224 के तहत किसी भी आवासीय क्षेत्र, विद्यालय, अस्पताल और सार्वजनिक स्थल से कम से कम 200 मीटर दूर ही खटाल या डेयरी संचालित किया जा सकता है।

वहीं, छत्तीसगढ़ नगर पालिका नियमावली के मुताबिक, खटाल के लिए स्वच्छता, जल निकासी और अपशिष्ट प्रबंधन की उचित व्यवस्था अनिवार्य है।


लेकिन वार्ड 13 में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आवासीय क्षेत्र के बीच खुलेआम खटाल संचालित किया जा रहा है। यह न केवल कानूनी उल्लंघन है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को गंभीर खतरे में डालने जैसा कृत्य है।

वार्डवासियों में रोष

स्थानीय लोगों ने बताया कि खटाल संचालक हमेशा दबंगई दिखाता है और किसी के विरोध करने पर लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाता है।
वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि खटाल को जल्द से जल्द हटाया नहीं गया तो वे सामूहिक आंदोलन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

क्या कार्रवाई हो सकती है,कानून के मुताबिक

नगर पालिका अधिनियम की धारा 308 के तहत अवैध खटाल को तुरंत सील कर हटाया जा सकता है।

धारा 323 के अनुसार सार्वजनिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले ऐसे खटाल संचालकों पर जुर्माना और आपराधिक कार्रवाई भी की जा सकती है।

नगर पालिका को यह भी अधिकार है कि बिना लाइसेंस संचालित खटाल को बलपूर्वक हटाए और संचालक का लाइसेंस हमेशा के लिए निरस्त कर दे।

वार्डवासियों की मांग

वार्ड 13 के निवासियों ने मांग की है कि –
अवैध खटाल को तत्काल हटाया जाए। खटाल संचालक पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इलाके की सफाई और फॉगिंग कराई जाए ताकि बीमारी फैलने से रोका जा सके।

लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक वार्ड का नहीं बल्कि पूरे शहर की स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है। यदि समय रहते प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो यह बड़ा जनआंदोलन का रूप ले सकता है।

खटाल नहीं हटाने पर होगा बड़ा आंदोलन,, शहर में खटाल को लेकर लगातार असंतोष बढ़ रहा है जिला कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने स्पष्ट आदेश किया है अवैध मवेशी सड़कों पर ना घूमें,,अवैध खटाल आवासीय क्षेत्र में ना हो,, नगर पालिका को इस विषय पर ध्यान रखना है और तत्काल कार्रवाई करना है,,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment