निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- जिला मुख्यालय के विवेकानंद वार्ड स्थित बालानी चौक के पास नवनिर्मित सड़क के एक माह के भीतर ही उखड़ने की शिकायत पर प्रशासन सख्त हो गया है। कलेक्टर राहुल देव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम का गठन किया है।
जांच दल में एसडीएम मुंगेली पार्वती पटेल, जिला कोषालय अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी मनोज जैन तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी चन्द्रकांत कटकवार को शामिल किया गया है।
कलेक्टर ने टीम को स्थल निरीक्षण कर शिकायत की सघन जांच करने और अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि जांच में लापरवाही और भ्रष्टाचार के प्रमाण मिलते हैं, तो संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतकर्ता स्वतंत्र तिवारी ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण हुए अभी मात्र एक माह ही बीते हैं, लेकिन सड़क की परतें उखड़ने लगी हैं और गिट्टियां सतह पर नजर आने लगी हैं। उन्होंने आशंका जताई कि निर्माण कार्य में भारी स्तर पर अनियमितता और गुणवत्ता में लापरवाही बरती गई है।
