जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद बस्तर विकास प्राधिकरण की पहली बैठक होने जा रही है। यह बैठक मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात पर होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे।
चित्रकोट जलप्रपात को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी
बता दें कि, बैठक में प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव और वन मंत्री केदार कश्यप शामिल होंगे। इस बैठक में बस्तर के विकास से जुड़े अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चित्रकोट जलप्रपात को 17 और 18 नवंबर को दो दिन के लिए पर्यटकों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं बस्तर के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और बस्तर के महानिरीक्षक के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बस्तर के पुलिस अधीक्षक शलभ सिंह ने बताया कि, मुख्यमंत्री के आने-जाने वाले इलाकों में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। जगह-जगह चेकपोस्ट बनाकर सुरक्षा जांच की जा रही है। इसके अलावा पुलिस होटलों और लॉज की भी जांच कर रही है।

Author: Deepak Mittal
