आयुष्मान योजना लागू करें या सरकारी जमीन खाली करें: विधायक सुशांत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र जिला ब्यूरो चीफ नवभारत टाइम्स24*7in
बिलासपुर

बिलासपुर: अपोलो अस्पताल, जो लंबे समय से आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं कर रहा है, अब मुश्किल में पड़ सकता है। बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला ने अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि आयुष्मान योजना के तहत इलाज शुरू नहीं किया गया, तो अस्पताल को सरकारी जमीन और भवन खाली करना होगा।

विधायक ने बताया कि अपोलो अस्पताल ने डायलिसिस जैसी सेवाएं बंद कर दी हैं और इसका कारण बताया कि योजना का पैसा पिछले 5 सालों से नहीं आया है। लेकिन यह बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि अगर जल्द ही इलाज शुरू नहीं किया गया, तो प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर अस्पताल को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment