निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111
बीते कल बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस महानिरीक्षक (IG) संजीव शुक्ला और जांजगीर जिला के पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के द्वारा माँ कर्मा एम्बुलेंस सेवा अकलतरा के संचालक पारस साहू एवं उनकी संपूर्ण टीम को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान अकलतरा क्षेत्र में निरंतर मानव सेवा के लिए प्रदान किया गया, जहाँ माँ कर्मा एम्बुलेंस टीम ने कई रोड एक्सीडेंट, रेलवे हादसों तथा डेड बॉडी से संबंधित मामलों में पूरी निःस्वार्थ भावना से लोगों को तत्काल सहायता प्रदान की और उन्हें निःशुल्क अस्पताल पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया।
संजीव शुक्ला ने टीम की तत्परता, मानवता और सेवा भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मवीरों की वजह से ही समाज में मानवता जिंदा है।
यह सम्मान न केवल माँ कर्मा एम्बुलेंस सेवा के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है कि हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझें और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
पारस साहू एवं उनकी समर्पित टीम को इस महान सेवा कार्य के लिए हृदय से शुभकामनाएं और बधाई देते हैं। सरगांव व नारायणपुर क्षेत्र में माँ कर्मा एम्बुलेंस की सेवा देने वाले अमर साहू ने बताया कि माँ कर्मा एम्बुलेंस अपनी मानव सेवा का विस्तार करते हुए अकलतरा के साथ साथ बिलासपुर ,सरगांव ,नारायणपुर, में सतत रूप से कार्य कर रही है।
सही मायने में “सेवा ही सच्चा धर्म है” – इस मंत्र को चरितार्थ कर रही है माँ कर्मा एम्बुलेंस टीम।

Author: Deepak Mittal
