रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा के 14 अफसर आईएएस बन गए हैं। इनमें राज्य के डायरेक्टर जनसंपर्क अजय अग्रवाल भी शामिल हैं। वहीं, आईएएस बनने की दौड़ में शामिल 3 अफसरों का मामला अटक गया है। इसमें कोयला घोटाला में जेल में बंद सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल शामिल हैं।
राज्य सेवा के अफसरों की पदोन्नति के लिए आज दिल्ली में डीपीसी की बैठक हुई। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और वरिष्ठ एसएस रेणु पिल्ले शामिल हुईं। आईएएस बनने वालों में संतोष देवांगन और हीना नेताम का भी नाम शामिल है। दोनों पिछली बार पदोन्नति से वंचित रह गए थे।
ये अफसर बने IAS –
संतोष देवांगन
हीना नेताम
आश्वनी देवांगन
रेणुका श्रीवास्तव
आशुतोष पाण्डेय
अजय अग्रवाल
रीता श्रीवास्वत
लोकेश चंद्राकर
प्रकाश सर्वे
गजेंद्र ठाकुर
लीना कोसम
तनुजा सलाम
वीरेंद्र बहादुर पंच भाई
सौमिल चौबे
सुमित अग्रवाल

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146354
Total views : 8161287