जांच में करूंगा सहयोग, इस प्यार के लिए शुक्रिया.जेल से रिहाई के बाद बोले अल्लू अर्जुन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज सुबह-सुबह चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए. जेल से रिहाई के बाद वो अपने घर पहुंचे और सभी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं.

जो हादसा हुआ वो बेहद दुखद था. पीडित परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा. संध्या थिएटर केस में कल उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें लोअर कोर्ट में पेश किया गया.

लोअर कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद उनके वकीलों ने हाई कोर्ट का रुख किया और यहां से अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत मिल गई. हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. हालांकि, शुक्रवार की रात उन्हें जेल में ही बितानी पड़ी क्योंकि अधिकारियों को देर रात तक जमानत आदेश की प्रति नहीं मिली थी.

कल हुई थी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी

दरअसल, 4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी और उनका 8 साल का बच्चा घायल हो गया था. पीड़ित परिवार ने इस घटना के लिए फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में मामला दर्ज कराया था. इसी शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन की कल गिरफ्तारी हुई थी. पूरी रात वो जेल में रहे. सुबह-सुबह उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment