पटना: बिहटा थाना क्षेत्र के सदीसोपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने उसके पति के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि आरोपितों ने पिस्टल की बट से हमला कर युवक की आंख फोड़ दी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़िता के अनुसार, पड़ोसी कुन्दन नट ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। महिला ने जब इसकी जानकारी अपने पति को दी तो उन्होंने इसका विरोध किया। इससे नाराज कुन्दन नट अपने पांच सहयोगियों के साथ मिलकर युवक के घर पहुंचा और उसके साथ जमकर मारपीट की। इसी दौरान पिस्टल की बट से वार कर युवक की आंख गंभीर रूप से घायल कर दी।
घटना के बाद महिला अपने घायल पति को लेकर थाने पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146316
Total views : 8161227