धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में सोमवार को दानी टोला चौक के पास एक ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ट्रांसफार्मर पटाखों की तरह फटने लगा, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। घटना के दौरान तेज धमाकों की आवाज 100 से 200 मीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रांसफार्मर से आग की ऊंची लपटें और तेज धमाके उठते देख लोग बच्चों और बुजुर्गों को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। स्थानीय निवासियों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद एहतियातन इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।
बिजली विभाग ने बताया कि घटना के चलते तीन से चार वार्डों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। आपूर्ति बहाल करने के लिए विभागीय टीम को मौके पर भेजा गया है। वहीं, आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करंट बने रहने के कारण दमकल कर्मियों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ी।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे स्थानीय लोगों ने मोबाइल कैमरों में कैद किया। वीडियो में ट्रांसफार्मर में आग लगने और तेज धमाके के साथ उसके फटने की भयावह स्थिति दिखाई दे रही है। बताया गया कि घटना के समय चौक के पास कुछ लोग बैठे हुए थे, जिन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खराबी, अधिक लोड या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि प्रभावित क्षेत्र में आग और करंट के खतरे को देखते हुए नजदीक न जाएं और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।
इधर, धमतरी पुलिस ने भी एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था संभाली और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की समझाइश दी। अधिकारियों का कहना है कि आग पूरी तरह बुझने और करंट का खतरा समाप्त होने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148186
Total views : 8164234