सीएम साय के हाथों मेधावी छात्रों का सम्मान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सीएम साय के हाथों मेधावी छात्रों का सम्मान

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के रजत जयंती सभागार में मंगलवार को शहीद विनोद सिंह कौशिक मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

सीएम साय ने इस अवसर पर कहा कि मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान केवल गर्व का क्षण नहीं, बल्कि नए भारत के उज्ज्वल भविष्य के प्रति विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा, “शिक्षा ही विकास का सबसे मजबूत स्तंभ है और प्रदेश सरकार संकल्पित है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचे।”

कार्यक्रम में विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पांडे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment