Honda ACTIVA e और QC1 की कीमतों का होंडा ने किया खुलासा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

What is the cheapest price of electric Activa : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने ई स्कूटरों नई एक्टिवा ई (Honda ACTIVA e) और क्यूसी1 (QC1) की कीमतों की घोषणा कर दी है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि नई एक्टिवा ई की बेंगलुरू में एक्स शोरूम कीम 1.17 लाख रुपए और क्यूसी1 की कीमत 90 हजार रुपए है। 

कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए केयर पैकेज भी पेश किए हैं, जो उनके समग्र मूल्य को बनाए रखने और वाहन की आयु को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। केयर पैकेज में 5 साल की फ्री सर्विस, रोडसाइड असिस्टेंस और एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल हैं। 

इस शुरुआती उत्पाद मूल्य पर एक साल के लिए केयर पैकेज मुफ्त मिलेगा। नई एक्टिवा ई में स्वैपेबल बैटरी तकनीक और क्यूसी1 का फिक्स्ड बैटरी सेटअप भारतीय ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *