महासमुंद में 16,982 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सामूहिक समारोह में वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री करेंगे 3.5 लाख से अधिक हितग्राहियों का गृह प्रवेश
महासमुंद। छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत महासमुंद जिले के 16,982 हितग्राहियों का गृह प्रवेश आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अटल नगर, रायपुर में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से 3.5 लाख से अधिक हितग्राहियों का गृह प्रवेश करेंगे।
कार्यक्रम की विशेषताएँ
-
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ सामूहिक गृह प्रवेश का आयोजन।
-
नवनिर्मित घरों को दीयों, रंगोली और पारंपरिक सजावट से सजाया जाएगा।
-
हितग्राहियों को खुशियों की चाबी, आभार पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।
-
कार्यक्रम की तैयारी कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह और जिला पंचायत सीईओ श्री हेमंत नंदनवार के मार्गदर्शन में की गई है।
-
प्रशासन ने आयोजन को हर्षोल्लास और जनभागीदारी के साथ मनाने की रूपरेखा तैयार की है।
यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के ग्रामीण परिवारों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने के प्रयासों का प्रतीक है और राज्य स्थापना दिवस के अवसर को विशेष बनाता है।
Author: Deepak Mittal









