हाईवा परिवहन कल्याण संघ ने अपनी मांगों को लेकर किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ में हाईवा परिवहन कल्याण संघ ने अपने 4 सूत्री मांगो के साथ प्रदेश में चल रहे अवैध रेत खनन को लेकर अपनी शिकायतें शासन के सामने रखने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राजधानी में मुख्यमंत्री आवास के सामने अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन सौपा है।


प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि धमतरी में हमारे द्वारा अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के समक्ष मौन प्रदर्शन के साथ गुहार लगायी जा चुकी है।अधिकारी केवल ट्रक ड्राइवर और उसके मालिकों पर ही कार्रवाई कर रहे हैं ।

लेकिन उनकी मांग हैं कि उनके बयान को आधार मानकर अवैध खदान मालिक व भंडारण वालों पर भी कार्रवाई हो। साथ ही रेत खदानों पर सरकारी दर से ही लोडिंग और रायल्टी उपलब्ध कराने के लिए खनिज विभाग को जिम्मेदारी दी जाए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment