बालोद। जिले में कृषि नवाचार को बढ़ावा देने और शासन की योजनाओं को किसानों तक सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक “बीज उत्पादन एवं कृषि नवाचार किसान संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में सैकड़ों पंजीकृत किसान शामिल हुए। आयोजन का सफल संयोजन बीज निगम की जिला संयोजक प्रबंधक श्रीमती माधुरी बाला के निर्देशन में हुआ।
चंद्रहास चंद्राकर बोले – नवाचार और सहभागिता है कृषि विकास की कुंजी
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर ने कहा,
“हमारी प्राथमिकता योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें किसानों तक प्रभावशाली रूप से पहुंचाना है। ऐसे आयोजन किसानों को सीधा संवाद और सहभागिता का अवसर देते हैं।”
उन्होंने महिला कृषकों की भागीदारी को आवश्यक बताते हुए उन्हें आगे आने का आह्वान किया। चंद्राकर ने किसानों को उन्नत बीज, तकनीकी जानकारी और बीज निगम की सुविधाओं से अधिकाधिक लाभ उठाने की सलाह दी।
पवन साहू बोले – किसान अब लाभार्थी नहीं, योजनाओं के भागीदार बनें
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि
“अब समय आ गया है कि किसान सिर्फ लाभ लेने वाले नहीं, बल्कि योजनाओं के भागीदार बनें।”
उन्होंने बीज निगम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसी संगोष्ठियां किसानों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करती हैं।
तीजू राम देवांगन ने रखीं समस्याएं, मिला समाधान का भरोसा
बीज निगम किसान संगठन अध्यक्ष तीजू राम देवांगन ने किसानों की गुणवत्ता युक्त बीज, वितरण की समयसीमा और तकनीकी मार्गदर्शन जैसी समस्याएं प्रमुखता से रखीं। बीज निगम अध्यक्ष ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध समाधान का आश्वासन दिया और कहा,
“जमीनी समस्याएं उठाना ही सच्ची सेवा है।”
विशेषज्ञों से संवाद और तकनीकी जानकारी
किसानों को संगोष्ठी में बीज चयन, मृदा परीक्षण, फसल बीमा और उन्नत कृषि तकनीक से जुड़ी जानकारियां विशेषज्ञों से प्राप्त करने का अवसर मिला। किसानों ने सीधे सवाल पूछे और व्यावहारिक समाधान पाए।
कृषक संगठनों की मांगों पर गंभीर मंथन
प्रदेश किसान संगठन अध्यक्ष संजय चंद्राकर ने किसानों से जुड़ी कई मांगें अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर के समक्ष रखीं। बीज निगम अध्यक्ष ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि किसानों के हितों की रक्षा सर्वोपरि है।
माधुरी बाला का आयोजन में सराहनीय संयोजन
कार्यक्रम के संयोजन में माधुरी बाला की भूमिका को सभी अतिथियों और किसानों ने विशेष रूप से सराहा। उनकी कुशल योजना और प्रबंधन से संगोष्ठी व्यवस्थित और प्रभावशाली ढंग से संपन्न हुई।
उपस्थित रहे प्रमुख अतिथि एवं अधिकारी
कार्यक्रम में बीज निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख, पूर्व बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष यशवंत जैन, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, कृष्णकांत पवार, पवन साहू, महामंत्री राकेश “छोटू” यादव, तोमन साहू, सरस्वती टेमरिया, शाहिद खान, मनोहर नाहटा, कमलेश सोनी, शरद ठाकुर, संतोष कौशिक, गिरजेश गुप्ता, पुष्पा साहू, दुर्जन सिंह साहू, कमल बजाज, विनोद गोस्वामी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी एवं सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
