छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट: सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। राज्य के डीजीपी अरुण देव गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सभी पुलिस इकाई प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना अत्यंत आवश्यक कारण के न तो अवकाश पर जाए और न ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाए।

साथ ही निर्देश दिया गया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर पुलिस इकाई को पूरी तैयारी के साथ अधिकतम बल के साथ तैनात रहना होगा।

सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में किसी संभावित खतरे या बड़ी घटना की आशंका के चलते यह सख्त कदम उठाया गया है। हालांकि, आधिकारिक रूप से हाई अलर्ट के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं किया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment