निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर कोदवा बानी के छात्रों ने ग्रीन डे मनाया । इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे हरे- हरे ड्रेस पहन कर शिशु मन्दिर आए।सरस्वती शिशु मंदिर में ग्रीन डे का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बच्चों ने एक सुंदर नृत्य-नाटिका प्रस्तुत किया। साथ ही रंगोली व हरे रंगों की फल तथा व्यंजन प्रस्तुत किया। इस तरह की गतिविधि छात्रों को सीखने में मदद करती है। विद्यालय के शिक्षिकाओं ने छात्रों को परिसर में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के हरे रंग की वस्तुओं के बारे में विस्तार से समझाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह राजपूत ने कहा कि स्कूल में ग्रीन डे मनाने का यह उद्देश्य है कि हम सभी धरती को बचाने के लिए हर समय संभव प्रयास करते रहें और अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने हरे रंग को सुरक्षा का प्रतीक भी बताया। जिस प्रकार प्रकृति जीवन का संदेश देती है, इसी प्रकार हरे रंग से भी जीवन का गहरा संबंध है।

विद्यालय की शिक्षिका कविता राजपूत ने हरे रंग के महत्व को समझाया और बच्चों को अपने वातावरण को ‘क्लीन एंड ग्रीन’ रखने के लिए पहला कदम विद्यालय से शुरू करने को कहा।
इस अवसर पर अजय निर्मलकर, प्रभु ध्रुव, रूखमणी साहू, विभा त्रिपाठी, संतोषी जायसवाल, अनुराधा साहू, ओमकुमारी साहू, साधना निर्मलकर सहित आचार्य व शिक्षिकाओं का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

