अनुग्रह टोप्पो:सफलता की ओर बढ़ते कदम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अनुग्रह टोप्पो:सफलता की ओर बढ़ते कदम

सीबीएसई 12 वीं में मिले 93.8 प्रतिशत अंक,जेईई एडवांसड के लिए भी किया क्वालीफाई

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव-जंहा चाह होती है वंहा राह होती है को सिद्ध कर दिखाया है अनुग्रह टोप्पो ने जिसने सीबीएसई 12वीं विज्ञान संकाय में 93.8 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए स्कूल समाज और परिजनों को गौरवान्वित किया है। गुरुकुल भाटापारा में अध्ययनरत अनुग्रह ने स्कूल में सेकंड रैंक हासिल किया है उन्हें अधिकतम गणित विषय पे 99 तथा फिजिक्स पे 97 अंक प्राप्त हुए है। बचपन से ही मेघावी अनुग्रह की माता मालिनी टोप्पो एक गृहिणी है वंही उनके पिता डॉ जयंत टोप्पो सरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है इसके साथ ही अनुग्रह ने सफलता की ओर अपने कदमो को गति देते हुए 96.12 प्रतिशत अंको के साथ जेईई मेन्स भी क्लियर करते हुए जेईई एडवांसड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।अनुग्रह टोप्पो की इस बड़ी उपलब्धि अर्जित करने पर उनके मित्रजनों, विद्यालय परिवार, नगरवासियों और परिवारजनों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *