निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- तूता मैदान रायपुर में शासकीय अनुसूचित जनजाति सेवक विकास संघ के तत्वाधान में पदोन्नति में आरक्षण नियम तत्काल लागू करने,प्राचार्य पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर के साथ सूची निकालने एवं अन्य मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं विराट अनशन रैली मंत्रालय के लिए निकाली गई, रैली रास्ते में रोकी गई।
यह आंदोलन सेवा से पृथक बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों के साथ साझा मंच में संपन्न हुआ।विगत 5 साल से राज्य में पदोन्नति में आरक्षण नियम को राज्य सरकार द्वारा लागू नहीं किया जा रहा है,जिससे राज्य के 45 प्रतिशत अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग में रोष व्याप्त है।
चुनाव के पहले राज्य के मुख्यमंत्री आरक्षण कभी खत्म नहीं करने की भाषण कई मंचों में दे चुके है,चुनाव जीतने के बाद अपनी भाषण पर अमल नहीं कर रहे है। मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के पदोन्नति में आरक्षण नीति जारी करने दी गई निर्देशों का भी पालन नहीं कर रहे है।
अभी हाल ही में प्राचार्य पद पर पदोन्नति देने की तैयारी की जा रही है,यदि आरक्षण के बगैर यह सूची जारी की गई तो राज्य के अनुसूचित जाति,जनजाति के अधिकारी कर्मचारी इस आदेश के प्रति राज्य भर में जलाकर विरोध करेंगे।
और यदि ऐसा ही चलता रहा तो राज्य के अनुसूचित जाति,जनजाति अधिकारी कर्मचारी आगे अनवरत सड़कों पर उतरने मजबूर होंगे,विरोध प्रदर्शन आर एन ध्रुव,प्रांताध्यक्ष, के नेतृत्व में राज्य भर के जनजाति सेवक संघ के सदस्य शामिल हुए.
विरोध प्रदर्शन को सोशल जस्टिस लीगल फाउंडेशन ने न केवल नैतिक समर्थन किया, बिल्कुल सशरीर सोजलिफ के सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए,एवं आंदोलन को सफल बनाने कई वेबनार और मीटिंग भी किए,सोजलिफ से स्टेट टीम से विनोद कुमार कोशले कोफाउंडर,शैलेश कुर्रे ,संतोष जांगड़े,जिला टीम से प्रो.जगदीश खटकर महासमुंद,मोहन लहरी,बलजीत सिंह कांत मुंगेली,ओमकार पात्रे पथरिया एवं अन्य साथी शामिल हुए।
