Gorakhpur News: DDU University ने जारी की LLB व BALLB परीक्षाओं की समय सारणी, देखें डिटेल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Gorakhpur News: DDU University में सेमेस्टर प्रणाली सत्र 2024-25 के अन्तर्गत एल-एल०बी०, बी०ए०एल-एल०बी० विषम सेमेस्टर के अर्ह छात्रों की परीक्षाओं हेतु समय-सारणी निर्गत की जा रही हैं।

उपरोक्त परीक्षा की समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ddugu.ac.in) पर अपलोड कर दी गयी है।

परास्नातक समाजशास्त्र सम सेमेस्टर की कक्षाएं दिनांक 16.12.2024 से निर्धारित समय सारणी के अनुसार विभाग में चलेगी, सम्बन्धित सभी छात्र-छात्राएं अपनी कक्षाओं में समय से उपस्थित हो ।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में आयोजित शोध संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर अलका पाण्डेय ने कहा कि अर्थव्यवस्था में किसानों की भूमिका बढ़ाने की जरूरत है. जहाँ सरकार अपनी प्राथमिकता में किसानों को रखती है वहाँ स्थाई एवं समावेशी विकास होता है.

हिंदी विभाग के शोधार्थी राजू कुमार मौर्य ने राजू कुमार मौर्य ने ‘गोदान में किसान जीवन और गन्ना किसान’ विषयक गंभीर शोध पत्र प्रस्तुत किया. किसान जीवन की चुनौतियों विशेष कर गन्ना किसान के जीवन में आने वाली दुश्वारियों को रेखांकित किया. सरदार नगर सरैया चीनी मिल के खस्ता हाल स्थिति एवं गन्ना किसानों के बकाया भुगतान, मूल्य निर्धारण एवं बिचौलियों इत्यादि से संबंधित विषय को तथ्य के साथ प्रस्तुत किया. उनके इस अध्ययन का आधार मुख्यतः प्रो. राजेश मल्ल की पुस्तक एवं इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री रही.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment