सुशासन तिहार 2025: बिलासपुर जिले में लगेंगे 66 समाधान शिविर, अब तक 1.73 लाख आवेदनों का हुआ निराकरण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर

बिलासपुर, 4 मई 2025: कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिले में आयोजित समाधान शिविरों की जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में 5 मई से 31 मई तक कुल 66 समाधान शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें 24 नगरीय और 42 ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे।

कलेक्टर ने बताया कि अब तक जिले में कुल 2 लाख 08 हजार 438 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1 लाख 73 हजार 735 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इनमें से अधिकतर आवेदन मांग आधारित थे। शिविरों में राशन कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि आदि योजनाओं से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक स्वयं शिविरों में शामिल होकर आम जनता से संवाद करेंगे और योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करेंगे।

कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में भाग लें और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दें ताकि हर जरूरतमंद तक जानकारी पहुँचे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment