आवेदकों ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन का जताया आभार
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार सुशासन तिहार अंतर्गत आमजनों से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। इसी कड़ी में लोरमी के विभिन्न वार्डों में पानी की समस्या का निराकरण कर वार्डवासियों को राहत पहुंचाई गई है।
लोरमी के तरूण कृष्ण डड़सेना ने बताया कि उन्होंने सुशासन तिहार में अपने वार्ड नम्बर 02 में पानी की समस्या को दूर करने संबंधी आवेदन दिया था। उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पानी की समस्या का निराकरण किया जा चुका है।

इसी तरह रेखा ने नल कनेक्शन लगाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर नल कनेक्शन लगा दिया गया है। इस त्वरित कार्यवाही पर आवेदकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव और जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
