निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारत की वीर सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंक के अड्डों और एयरबेस को नष्ट कर दिया। यह साहसिक कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत की गई। जिसने भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने सशक्त रूप से प्रस्तुत किया है।

देश के श्रद्धेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य ने देशवासियों की भावनाओं को सम्मान और संतोष प्रदान किया है। इसी गर्वपूर्ण अवसर पर प्रशासन द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा जिसके तारतम्य में नगर सरगांव में शाम मोहभट्ठा मोड़ से यात्रा प्रारम्भ की गई जो वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद,जय हिंद की सेना के उद्घोष के गगनचुंबी नारों के साथ नगर भृमण करते हुए महामाया मंदिर परिसर में समाप्त हुई।

इस अवसर पे भाजपा मंडल सरगांव के अध्यक्ष पोषण यादव ने कहा कि आज हम सभी तिरंगा यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना ने हमे ये गौरवशाली अवसर प्रदान किया है वंही नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानन्द साहू ने कहा कि हमे फक्र है कि हम भारत देश के निवासी है जंहा देश की आन बान और शान की गाथा लिखने सेना सदैव तत्पर है जब तक देश में श्री नरेन्द्र मोदी जैसे मां भारती के सच्चे सपूत देशवासियों की सुरक्षा और सेवा को निस्वार्थ भाव से लगे है हम गौरवान्वित महसूस करते है ।इस अवसर पर तहसीलदार अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, पोषण यादव, परमानन्द साहू,एजाज अहमद, सुशील यादव, राकेश साहू,कृष्णा साहू, शिव निर्मलकर, रिजवान हक, दबेश साहू,नवाब खान,कमल अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
