दल्लीराजहरा में गूंजे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे, शहर के चौक-चौराहों पर विराजे विघ्नहर्ता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा।नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को हर्षोल्लास, भक्ति और धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, कॉलोनियों और मोहल्लों में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना की। डीजे की भक्ति धुनों और मंगलगान के बीच “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा

दल्लीराजहरा की स्थानीय मंडलियों और समितियों ने आकर्षक झांकियां और भव्य सजावट कर गणेश पंडालों को अलौकिक रूप प्रदान किया है। जैन भवन चौक गणेश उत्सव समिति, बस स्टैंड गणेश मंडल, वार्ड क्रमांक 04,05,08,10,12,24,25, रंगमंच समिति, पुराना बाजार पारा युवा मंडल, स्टेशन रोड गणेश उत्सव समिति सहित अनेक समितियों ने शानदार पंडाल सजाए हैं। रंग-बिरंगी रोशनियों से सजे पंडाल श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जगह-जगह गणेश आरती और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

गणेश स्थापना का महत्व:
हिंदू परंपरा के अनुसार गणेश जी को विघ्नहर्ता और सिद्धि विनायक कहा जाता है। मान्यता है कि गणपति बप्पा की स्थापना से घर, समाज और नगर में सुख-समृद्धि, ज्ञान और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। गणेश चतुर्थी का पर्व महाराष्ट्रीय परंपरा से शुरू होकर आज पूरे देश में भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है। दस दिनों तक गणपति उत्सव चलता है और अनंत चतुर्दशी को भक्तजन श्रद्धापूर्वक गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन करते हैं।

भक्ति और उत्साह का संगम:
इस बार दल्लीराजहरा की मंडलियों ने पर्यावरण अनुकूल प्रतिमाओं की स्थापना कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया है। स्टेशन रोड गणेश मंडल ने इस वर्ष जल संरक्षण पर आधारित विशेष झांकी तैयार की है, वहीं बाजार पारा युवा मंडल ने भारत की सांस्कृतिक विविधता को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया है।

पंडालों में सुरक्षा व व्यवस्था के लिए स्वयंसेवक और प्रशासनिक टीम भी सक्रिय नजर आ रही है। नगर के लोगों में यह आस्था है कि गणेश जी की स्थापना से हर घर और हर मन से विघ्न दूर होकर नई ऊर्जा और मंगल का संचार होता है।

पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय,,,
गणेश स्थापना को लेकर दल्लीराजहरा पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है चौक चौराहे पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं,,!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment