
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अवसर
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव -मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की असीम कृपा एवं भक्त शिरोमणी श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से समीपस्थ ग्राम हिंच्छापुर में पंचमुखी श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, अवसर पर हवन पूजा व कलश यात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा 6 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे डाॅ संदीप तिवारी( नेत्र रोग विशेषज्ञ) संकल्प नेत्रालय बिलासपुर, डाॅ चारु अग्रवाल, डाॅ पंकज कुमार सिह ( मधुमेह रोग विशेषज्ञ),डाॅ शशिकांत साहू बर्न ट्रामा सेंटर बिलासपुर ,डाॅ प्रिमांकुर गुप्ता ( बाल रोग विशेषज्ञ) मेट्रो चिल्ड्रन हास्पिटल ,डाॅ ए आर बंजारे विकास खंड चिकित्सा अधिकारी पथरिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

हनुमान जी कि मंदिर निर्माण के साथ प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महा प्रसाद वितरण समारोह 7 दिसंबर को आयोजित किया गया है। पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति ने अधिक से अधिक लोगों को इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने और प्रभु चरणों मे हाजिरी देकर पुण्य प्रसाद ग्रहण करने अनुग्रह किया है।

Author: Deepak Mittal
