कोरबा: जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए चार सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों की खतरे को उजागर कर दिया है। इन हादसों में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण वाहनों की तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
पहली घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है। गणतंत्र दिवस की सुबह मुकुटधर पांडे महाविद्यालय का एक छात्र ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कोरबी सिंगिया निवासी समीर रात्रे के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।
दूसरी घटना भी कटघोरा थाना क्षेत्र के लखनपुर इलाके में हुई। ध्वजारोहण कार्यक्रम से लौट रही 10 वर्षीय छात्रा को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें बोलेरो वाहन दिखाई दिया है।
इसके अलावा जिले में दो अन्य सड़क हादसे भी सामने आए हैं। एक घटना में थार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में जा गिरा, जबकि एक अन्य हादसे में दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं, जिसमें दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लगातार हो रहे सड़क हादसों से जिले में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और तेज रफ्तार से बचने की अपील की है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148127
Total views : 8164162