रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दलाल महिला समेत चार गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भाठागांव स्थित मकान में पुलिस की छापेमारी, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके में चल रहे देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक मकान में छापा मारकर चार महिलाओं को हिरासत में लिया है। इनमें मुख्य आरोपी महिला रूषा खरे शामिल है, जो इस अवैध गतिविधि की संचालिका बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, रूषा खरे (38 वर्ष), निवासी अंबेडकर नगर, पेंड्रावन, थाना सरसीवा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, लंबे समय से महिलाओं को काम और अच्छी आमदनी का लालच देकर रायपुर बुलाती थी और बाद में उन्हें देह व्यापार में जबरन धकेल देती थी।

छापेमारी के दौरान मौके से तीन अन्य महिलाएं   भी मिलीं। पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि उन्हें काम का लालच देकर इस अवैध कार्य में फंसाया गया था।

छापे के दौरान पुलिस ने मौके से 1500 रुपये नकद और कुल 14 आपत्तिजनक चीजें जब्त किए हैं।

इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देशन में अंजाम दिया गया। छापेमारी टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलतराम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन शामिल थे।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी रूषा खरे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *