कार पर पथराव करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


सूरजपुर ब्यूरो चीफ – ए.पी. दास

सूरजपुर। 10 अगस्त 2025 की रात उचंडीह रेलवे क्रॉसिंग के पास कार से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति व उसके परिजनों पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया। हमले में कार का शीशा टूट गया और कार में बैठे लोगों को चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत सिंह ठाकुर ने तत्पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

पीड़ित राजेंद्र सूर्यवंशी (33 वर्ष), निवासी जामपारा, बैकुण्ठपुर जिला कोरिया ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह परिजनों के साथ वाड्रफनगर से बैकुण्ठपुर लौट रहे थे, तभी रात में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने पीछा कर पथराव किया। इस पर चौकी बसदेई पुलिस ने धारा 296(इ), 115(2), 324(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।

तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर चार आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं –

1. शोभनाथ राजवाड़े पिता सीताराम राजवाड़े

2. रवि राजवाड़े पिता कैलाश प्रसाद राजवाड़े

3. उत्तम राजवाड़े पिता उमेश राजवाड़े

4. ओमप्रकाश राजवाड़े पिता नंदलाल राजवाड़े
(सभी निवासी ग्राम सिरसी, चौकी बसदेई)।

पूछताछ में आरोपियों ने वारदात की स्वीकारोक्ति की। उनकी निशानदेही पर कार का पीछा करने में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल जब्त की गईं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, वहीं एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पांडे, आरक्षक महेंद्र सिंह, देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, रामकुमार, अशोक केवट एवं राकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment