छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर से EOW दफ्तर में 6 घंटे पूछताछ हुई। ढेबर ने कहा कि कुछ लोगों के बारे में पूछताछ की गई है। मैंने जानकारी दी है। EOW जांच कर रही है, जांच में मेरा पूरा सहयोग रहेगा। EOW जो भी पूछेगी, वह मैं बताऊंगा।
दरअसल, शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को एजेंसियों ने घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। मामले में अनवर पहले से ही रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। EOW और प्रवर्तन निदेशालय की टीम मामले की जांच कर रही है।
EOW को जांच के दौरान नए तथ्य मिले हैं। इसी केस में 7 फरवरी को EOW ने नोटिस जारी कर एजाज को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, लेकिन निगम चुनाव के कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए समय मांगा था।

Author: Deepak Mittal
