मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार: कौशिक
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अभी चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत स्वयं फॉर्म भरकर ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को सौंपते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया।श्री कौशिक ने कहा कि सभी मतदाताओं को विशेष पुनरीक्षण संबंधी फॉर्म और पुरानी मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाएं और समय रहते अपने दस्तावेज जमा करें। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, इसलिए कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे खुद फॉर्म भरें और अपने आस-पड़ोस वालों को भी इसके लिए प्रेरित करें।SIR अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित और सटीक बनाना है, ताकि प्रत्येक योग्य नागरिक का मत सुरक्षित रूप से शामिल हो सके।
श्री कौशिक ने जोर देकर कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया कि हर पात्र मतदाता सूची में जुड़े और अपात्र नामों को हटाया जाए।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146391
Total views : 8161340