
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव – रामबोर्ड ग्राम मे ग्राम व आस पास क्षेत्र की समस्या को एकजुट हो कर हल करने, सामाजिक सरोकार की भावना लिए युवाओं ने युवा शक्ति समिति का गठन किया है।
जिनमे सर्व सहमति से अध्यक्ष- सुरेश कुमार ध्रुव,उपाध्यक्ष- कुलेश्वर कौशिक,महामंत्री-संतोष वर्मा,कोषाध्यक्ष- प्रमोद राजपूत, संगठनमंत्री- देवकुमार साहू, सुरेश कुमार लहरे,राजेन्द्र कौशिक,वरिष्ठ प्रवक्ता- सुमित कौशिक,मनोज तिवारी, शुभम कुमार वर्मा के साथ ही सक्रिय सदस्य- अभय राजपूत,शुभम शर्मा, संतोष वर्मा(गुडन),अभय ध्रुव, चन्द्रहास लहरे,आकाश आंनद,तिजूराम साहू, ललित निषाद,किशन वर्मा,केदार श्रीवास,आयुष निर्मलकर, जीवन विश्वकर्मा,लोकेश्वर राजपूत, उजाला शर्मा, दिलहरण ध्रुव,हेमू वर्मा,लेखराम साहू,योगेन्द्र कुमार यादव है।
इनका मुख्य कार्य निःस्वार्थ भाव से केवल समाज की सेवा करना है । एकता में ही बल है के ध्येय ये युवा क्षेत्र में हर समय मदद और सेवा हेतु उपलब्ध रहेंगे। इस गठन मे मुख्य अतिथि के तौर पर बजरंग दल के जिला सहसंयोजक ब्रजेश शर्मा उपस्थित हुवे ।

Author: Deepak Mittal
