रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने जनकल्याण के मुद्दो से संबंधित सीएम हेल्पलाईन, समयावधि पत्रो, संबंधित योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय एवं परंपरागत रूप से आयोजन के लिए भी सभी संबंधित अधिकारियों को सौपे गए दायित्व का निर्वहन समय सीमा में करने के निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम डॉ श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौपे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Author: Deepak Mittal
