अंधविश्वास और वर्चस्व की लड़ाई में बैगा की चाकू मारकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद : बीते कल  जिला बालोद के ग्राम सिर्राभांठा में अंधविश्वास और बैगा समुदाय के बीच वर्चस्व की लड़ाई के चलते एक बैगा की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पुनीत राम ठाकुर के रूप में हुई है। इस जघन्य घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी बेलूराम ठाकुर (उम्र 51 वर्ष, निवासी सिर्राभांठा) ने चौकी हल्दी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के बैगा पुनीत राम ठाकुर को पूजा-पाठ के लिए तिहारू राम निषाद अपने घर ले गया था। वहां पर अन्य गांवों से बुलाए गए बैगा और व्यक्तियों के साथ विवाद के बाद पुनीत राम की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई।

रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्रमांक 153/2025, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों  आईजी  रामगोपाल गर्ग (दुर्ग रेंज), एसपी  योगेश कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर एवं एसडीओपी श्री राजेश बागड़े के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई।


पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तिहारू राम निषाद ने अपने घर पर बंधन पूजा के दौरान पुनीत राम ठाकुर को आमंत्रित किया था। पूजा के दौरान पुनीत राम और अजीत मंडावी (ग्राम सुरडोंगर) के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ कि कौन बड़ा बैगा है।

विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान अजीत मंडावी ने अपने साथ लाए लोहे के धारदार चाकू से पुनीत राम के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

तिहारू राम निषाद, चतुर निषाद और कमलेश निषाद ने मृतक के हाथ-पैर पकड़कर हत्या में सहयोग किया। घटना के बाद आरोपियों ने खून लगे कपड़े, पूजा सामग्री और हत्या में प्रयुक्त चाकू को छिपाने का प्रयास किया। तिहारू राम की पत्नी धनेश्वरी निषाद ने चाकू को पानी से धोकर वापस अजीत को सौंप दिया।


घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में सउनि नंदकुमार साहू, प्रआर ओमप्रकाश धुवे, योगेश्वर चंदनिया, आर. राकेश कुमार साहू, ओमप्रकाश साहू, खेमलाल मधुकर, थाना प्रभारी उनि मनीष शेंडे, प्रआर योगेश सिन्हा, आर. यशवंत देशमुख, सायबर सेल बालोद से उनि जोगेन्द्र साहू, आर. संदीप यादव, विपिन गुप्ता एवं भोप साहू की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

1. तिहारू राम निषाद (35), निवासी सिर्राभांठा

2. कमलेश निषाद (34), निवासी ग्राम कमरौद

3. अजीत मंडावी (37), निवासी सुरडोंगर

4. चतुर निषाद (55), निवासी काड़े

5. धनेश्वरी निषाद (32), निवासी सिर्राभांठा

जप्त सामग्री

एक लोहे की चाकू

एक लोहे की बरछी (माला)

एक सांकल

खून लगे कपड़े

पूजा सामग्री (नींबू, आम, नारियल)

शराब की खाली शीशी

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *