दुर्ग: दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दनिया में धार्मिक कथा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कथा स्थल के समीप रखे धान के पैरावट में अचानक आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलती देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दमकल टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। दमकल कर्मियों के पहुंचने पर पाया गया कि आग पैरावट से बढ़ते हुए कथा स्थल के पंडाल के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
चार दमकल गाड़ियों की मदद से लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाया गया और पैरावट में लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। समय पर की गई इस कार्रवाई से आग को आगे फैलने से रोक लिया गया और कथा स्थल सहित आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित बचा लिया गया।
दमकल विभाग की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146316
Total views : 8161227