जावरा हुसैन टेकरी पर चेहल्लुम सम्पन्न, खूनी मातम और चूल पर श्रद्धालुओं की आस्था

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम जिले के जावरा स्थित विश्व प्रसिद्ध हुसैन टेकरी शरीफ परिसर में दस दिवसीय चेहल्लुम का समापन शुक्रवार दोपहर अलविदा मजलिस के साथ हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हजरत इमाम हुसैन साहब की शहादत को याद करते हुए खूनी मातम किया। शरीर पर नुकीली वस्तुएँ बरसाने से कई श्रद्धालु लहूलुहान हो गए, फिर भी वे मातम करते रहे।

चेहल्लुम के मुख्य आकर्षण मातम-ए-खंदक (चूल) का आयोजन शनिवार रात दस बजे शुरू हुआ। पहले हुसैनी मिशन संस्था द्वारा चयनित दूल्हों ने नंगे पैर अंगारों पर चलकर परंपरा निभाई। इसके बाद शिया समुदाय के लोग और फिर आम श्रद्धालु चूल से गुज़रे। अनुमान है कि इस वर्ष 30 हजार से अधिक श्रद्धालु चूल से निकले।

देशभर से आए करीब एक से सवा लाख जायरीन ने इस अवसर पर हुसैन टेकरी शरीफ पहुंचकर अपनी आस्था प्रकट की। अंतिम दिन सुबह अलम जुलूस, झूले, ताजिया और जुलजिनाह मुबारक निकाला गया, जो विभिन्न रोज़ों का तवाफ करते हुए बड़े रोज़े पर पहुंचा। वहां अलविदा मजलिस और तबर्रुक के साथ चेहल्लुम का समापन हुआ।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। समापन के बाद जायरीन की भीड़ देर रात तक रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर देखी गई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment