तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में ईओडब्ल्यू-एसीबी की बड़ी कार्रवाई, निलंबित आईएफएस अधिकारी अशोक पटेल गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।


बताया जा रहा है कि अशोक पटेल लंबे समय से इस घोटाले की जांच का सामना कर रहे थे। इससे पहले ईओडब्ल्यू-एसीबी ने तेंदूपत्ता समितियों के प्रबंधकों के परिसरों पर भी छापेमारी की थी।

साय सरकार के कार्यकाल में यह पहला मामला है, जब किसी आईएफएस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद अशोक पटेल को विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

तेंदूपत्ता बोनस वितरण में हुई अनियमितताओं और वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर यह कार्रवाई की गई है। जांच एजेंसियां अब6 इस मामले में और भी लोगों की भूमिका की जांच कर रही हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment